राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी के 43वे जन्मदिन की पुर्व संध्या पर आमेर विधानसभा क्षेत्र से श्री प्रशांत सहदेव शर्मा जी के मार्गदर्शन में आमेर के युवा कार्यकर्ताऔ द्वारा सनराइज रिजॉर्ट बिलौची आमेर में 522 यूनिट व सरजू देवी गोपी राम शर्मा फार्म हाउस जालसू आमेर में 498 यूनिट रक्त दान किया गया है ।